Category Archives:  LifeStyle

beauty Tips: बिना मेकअप के 'ग्लो' करेगा चेहरा, बस घर बैठे करे ये काम

Feb 02 2021

Posted By:  Sunny

अपने चेहरे को लेकर लड़कियां सबसे ज्यादा परेशान रहती है | ऐसे में अगर चेहरे की रंगत कम होने लगे या दाग धब्बे होने लगे तो उनकी नींद उड़ जाती है | लेकिन ये भी सच है कि आज के दिनों में इतने प्रदुषण के बीच चेहरे की रंगत को बरकरार रखना काफी मुश्किल है | यदि आप भी स्किन की टैनिंग, झांइयों और कील मुंहासो से परेशान हैं, तो हम आपके लिए एक्सपर्ट्स के सुझाये कुछ घरेलू उपाय लेकर आये है, जो आपकी स्किन को चमकदार और सेहतमंद बना देंगे | तो आइये जानते है, आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या ख़ास है |


आलू का पेस्ट

इसके लिए आप आलू को घिसकर चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाए | फिर दूसरे दिन चेहरे पर रुई की मदद से कच्चा दूध लगाए | इसके अलावा कच्चे आलू का पेस्ट बनाकर उसमे एलोवेरा जेल मिलाये और चेहरे पर लगाए | इससे आपकी चेहरे की टैनिंग दूर होगी और झाइंयों से भी मुक्ति मिलेगी |



नारियल पानी


नारियल पानी स्वस्थ शरीर ही नहीं स्वस्थ त्वचा के लिए भी कारगर है | इसके लिए आप नारियल पानी को आइस ट्रे में डालकर जमा ले | अब हर दिन एक आइस क्यूब को चेहरे पर रब करे और दस मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो ले | बता दे नारियल पानी में मौजूद कैराटिन त्वचा की ऊपरी परत को हटा कर नयी परत विकसित करने में मदद करता है |

मलाई और हल्दी


चेहरे की रंगत सुधारने और मुंहासो से छुटकारा पाने के लिए एक टीस्पून दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी और 1/4 चम्मच मिलकर चेहरे पर मले | बीस मिनट के लिए इसे चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दे, फिर पानी से चेहरा धो ले | रोजाना इस उपाय को करने के दो महीने में ही आपको अपने चेहरे पर असर दिखने लगेगा |

फ्रूट फेस पैक 


फलो में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करने में बड़ी मदद करता है | साथ ही दाग धब्बो को भी दूर करता है | ऐसे में आप एक आधा केला और पपीते के टुकड़े का पेस्ट बना ले और उसमे शहद मिला ले | इसे रोजाना आप सुबह और शाम को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए | इस उपाय को रोजाना करने से एक महीने में ही असर साफ़ दिखने लगेगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर